एस कृष्णन टाइटन के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

एस कृष्णन टाइटन के निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त

  •  
  • Publish Date - December 11, 2021 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) घड़ी और आभूषण कंपनी टाइटन ने एस कृष्णन को अपने निदेशक मंडल में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। वह वर्तमान में तमिलनाडु सरकार के उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं।

कृष्णन की नियुक्ति तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (टीआईडीसीएओ) की ओर से नामित एन मुरुगनंदम के स्थान पर हुई है। उनकी नियुक्ति 10 दिसंबर, 2021 से प्रभावी है।

एस कृष्णन अगली वार्षिक आम बैठक तक अपने पद पर बने रहेंगे, जिसमें निदेशक पद पर उनकी नियुक्ति को शेयरधारकों की मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

कृष्णन वर्ष 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह तमिलनाडु सरकार और भारत सरकार के विभिन्न विभागों में कई प्रमुख पदों पर रहे हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय