सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटा

सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - November 8, 2022 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (एसटीईएल) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत घटकर 7.51 करोड़ रुपये रह गया है। इसका कारण खर्च बढ़ना है।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में 10.02 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 258.78 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 199.56 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी एक साल पहले के 185.86 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 248.18 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय