(Samsung Foldable Phone, Image Credit: samsung.com)
Samsung Foldable Phone: सैमसंग ने अपनी अगली फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कंपनी ने Galaxy X Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 को लेकर पहला टीजर जारी किया है, जिसमें Galxy Z Fold 7 को अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन बताया गया है। ये फोन जुलाई में संभावित Galaxy Unpacked इवेंट, न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जा सकता है।
दक्षिण कोरियाई टेक जायंट सैमसंग ने हाल ही में एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन की झलक दिखती है। यह साफ तौर पर Galaxy Z Fold 7 की ओर इशारा करता है। इसके साथ यह कहा गया कि अगली Z सीरीज, अब तक की सबसे पतली, हल्की और एडवांस्ड फोल्डेबल सीरीज होगी।
कंपनी के अनुसार, हर नई जनरेशन में Samsung का फोकस फोन को और भी ज्यादा पतला, हल्का और टिकाऊ बनाने पर होता है। नया डिवाइस प्रीमियम यूजर एक्सपीरियंस देगा, जिसमें डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में सुधार देखने को मिलेगा।
Galaxy Z Fold 7 की थिकनेस को लेकर लीक हुए डाटा के अनुसार, यह अनफोल्डेड स्थिति में 3.9mm और फोल्डेड स्थिति में 8.9mm मोटा हो सकता है। तुलना करें तो पिछले साल का Galaxy Z Fold 6 फोल्ड होने पर 12.2mm और अनफोल्डेड पर 5.6mm मोटा था। वहीं, दूसरी ब्रांड्स की बात करें तो Oppo Find N5 की मोटाई फोल्डेड स्थिति में 8.93mm और अनफोल्डेड पर 4.21mm है। वहीं, Vivo X Fold 5 के भी 9.33mm (फोल्डेड) और 4.3mm (अनफोल्डेड) मोटाई के साथ आने की चर्चा है।
Samsung के जुलाई में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Galaxy Z Flip 7 को भी पेश किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, एक नया Fan Edition (FE) मॉडल भी इस लाइनअप का हिस्सा बन सकता है। लॉन्च से पहले Samsung इन फोनों के फीचर्स और डिजाइन को लेकर और भी टीजर्स जारी कर सकता है।