साया ग्रुप 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में बनाएगी शॉपिंग मॉल

साया ग्रुप 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से नोएडा में बनाएगी शॉपिंग मॉल

  •  
  • Publish Date - June 21, 2023 / 08:10 PM IST,
    Updated On - June 21, 2023 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) रियल एस्टेट फर्म साया ग्रुप अपनी विस्तार योजनाओं के तहत नोएडा में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से 14 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में एक शॉपिंग मॉल बनाएगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विकास भसीन ने बुधवार को कहा कि इस शॉपिंग मॉल ‘साया स्टेटस’ का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसका परिचालन जनवरी, 2025 तक शुरू हो जाने की उम्मीद है।

भसीन ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 128 में देश का सबसे ऊंचा शॉपिंग मॉल विकसित कर रहे हैं। इसके तहत 14 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्माण किया जाएगा।” इस मॉल की ऊंचाई लगभग 160 वर्गफुट होगी।

भसीन ने बताया कि इस मॉल पर जमीन, निर्माण और विपणन समेत कुल खर्च लगभग 2,000 करोड़ रुपये होगा। इसमें निवेश आंतरिक स्रोतों और आईआईएफएल से लोन लेकर किया जाएगा।

कंपनी मॉल में 70 प्रतिशत इलाका अपने पास रखेगी जबकि 30 प्रतिशत इलाका निवेशकों को बेच देगी। हालांकि इसके पट्टे का अधिकार कंपनी के पास ही रहेगा।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम