एसबीआई ने बॉन्ड से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए

एसबीआई ने बॉन्ड से 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - June 14, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - June 14, 2024 / 03:58 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने कारोबार बढ़ाने के लिए बॉन्ड के जरिये 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 830 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह राशि वरिष्ठ असुरक्षित अस्थिर दर वाले ऋणपत्रों के जरिए जुटाई गई है। इसकी परिपक्वता अवधि तीन साल है।

एसबीआई ने बताया कि ये बॉन्ड 20 जून, 2024 तक उसकी लंदन शाखा के जरिये जारी किए जाएंगे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम