एसबीआई का आवास ऋण का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार

एसबीआई का आवास ऋण का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का आवास ऋण का आंकड़ा छह लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जो क्षेत्र में किसी भी बैंक द्वारा दिया गया सबसे अधिक ऋण है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने इस अवसर पर आवास ऋण लेने वालों के लिए त्योहारी छूट की पेशकश भी दी है।

इसके तहत बैंक 8.40 प्रतिशत से शुरू होने वाली ब्याज दर पर 0.25 प्रतिशत तक की छूट और 31 जनवरी, 2023 तक प्रसंस्करण शुल्क माफ करेगा।

बैंक ने बुधवार को जारी बयान में दावा करते कहा कि जनवरी, 2021 में उसने पांच लाख करोड़ रुपये का आवास ऋण का आंकड़ा पार किया था और इस श्रेणी में छह लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने वाला वह देश का पहला बैंक है।

बैंक के अनुसार, त्योहारी पेशकश के तहत आवास ऋण पर 0.25 प्रतिशत, आवास ऋण के ऊपर दिए जाने वाले ऋण (टॉप-लाइन) पर 0.15 प्रतिशत और संपत्ति के एवज में ऋण पर 0.30 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी।

इस उपलब्धि पर एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि बैंक से 28 लाख से अधिक लोगों ने आवास ऋण लिया है।

भाषा जतिन अजय

अजय