अनुपम रसायन के 760 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

अनुपम रसायन के 760 करोड़ रुपये के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) खास तरह के रसायनों का उत्पादन करने वाली अनुपम रसायन को उसके 760 करोड़ रुपये के प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये पूंजी बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने आईपीओ के लिये दिसंबर में दस्तावेज जमा कराये थे। उसके बाद कंपनी को सेबी की ओर से 26 फरवरी को जरूरी अवलोकन टिप्पणी मिल गई थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की वेबसाइट पर ताजा जानकरी में यह बताया गया है।

कोई भी कंपनी आईपीओ, एफपीओ अथवा राइट इश्यू की योजना बनाती है तो उसे सेबी की तरफ से जरूरी अवलोकन कराना होता है।

अनुपम रसायन के निर्गम को लेकर तैयार दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल मुख्य तौर पर कर्ज भुगतान में किया जायेगा।

सूरत स्थित इस कंपनी ने अपने आईपीओ का एक हिस्सा अपने कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखने का फैसला किया है। वह कम्रचारियों के लिये निर्गम मूल्य में कुछ छूट पर भी विचार कर सकती है।

भाषा

महाबीर

महाबीर