सेबी ने प्रतिभूति बाजार से दो इकाइयों और तीन व्यक्तियों प्रतिबंधित किया

सेबी ने प्रतिभूति बाजार से दो इकाइयों और तीन व्यक्तियों प्रतिबंधित किया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अनधिकृत रूप से निवेश सलाहकार सेवाएं प्रदान करने के आरोप में दो संस्थाओं और तीन व्यक्तियों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया है।

बृहस्पतिवार को पारित किये गये दो अलग अलग आदेश में ए टू फाइनेंशियल सर्विसेज (ए2एफएस) और इसके साझेदारों – आशीष जैन और आशुतोष मिश्रा – और मनी बूस्टर और इसके एकमात्र प्रोपराइटर अनुराग सिंह को प्रतिभूति बाजार में काम करने से रोक दिया गया है।

उन्हें आदेशों की तिथि से तीन महीने के भीतर, उनकी अपंजीकृत निवेश सलाहकार गतिविधियों के लिए निवेशकों से एकत्र धन वापस करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर