सेबी के अपने सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे, संचार प्रणाली में सुधार के लिए आठ कंपनियों का नाम छांटा

सेबी के अपने सूचना प्रौद्योगिकी ढांचे, संचार प्रणाली में सुधार के लिए आठ कंपनियों का नाम छांटा

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भारती एयरटेल, विप्रो और टाटा कम्युनिकेशंस समेत आठ कंपनियों को अपने सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और संचार नेटवर्क में सुधार के लिए छांटा है।

सेबी ने एक सूचना में इसकी जानकारी दी। उसके द्वारा जिन अन्य कंपनियों को छांटा गया है उनमें हैवलेट पैकर्ड एंटरप्राइजेज इंडिया, आईबीएम इंडिया, एनटीटी इंडिया, ऑरेंज बिजनेस सर्विसेज इंडिया टेक्नोलॉजी और सिफी टेक्नोलॉजी हैं।

सेबी अपने सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे और संचार नेटवर्क को नया रूप देने पर काम कर रहा है। साथ ही उसकी योजना अपने नेटवर्क और इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीफोनी ढांचे पर केंद्रीय निगरानी तंत्र बनाने की है। सेबी ने कहा है कि उसने अपने आईटी नेटवर्क में सुधार के लिए जुलाई में रुचि पत्र (ईओआई) मांगा था। अब इन आठ कंपनियों का नाम आगे की प्रक्रिया के लिए छांटा गया है।

भाषा शरद अजय

अजय

अजय