सेबी ने निपटान मानदंड लागू करने के लिए एसओपी की योजना बनाई

सेबी ने निपटान मानदंड लागू करने के लिए एसओपी की योजना बनाई

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 06:58 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) बाजार नियामक सेबी निपटान मामलों की बढ़ती संख्या के बीच निपटान नियमों को लागू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा कर रहा है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) इसके अलावा, मामलों के निपटान के लिए निपटान फार्मूले को लागू करने में एकरूपता लाने पर विचार कर रहा है।

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वार्ष्णेय ने रविवार को कहा कि नियामक निपटान नियमों को लागू करने के लिए एसओपी पर काम कर रहा है।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “यह काम प्रगति पर है… इस पर अंतिम चर्चा चल रही है।”

सेबी के नियमों के तहत, विभिन्न शर्तों के अधीन किसी मामले को तथ्यों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना निपटाया जा सकता है।

राष्ट्रीय राजधानी में एक सम्मेलन के दौरान वार्ष्णेय ने कहा कि सेबी इस बात पर विचार कर रहा है कि निपटान फार्मूले को लागू करने में किस तरह से एकरूपता लाई जाए।

उन्होंने कहा, “सूत्र में भी कुछ निश्चित मान दिए जाने चाहिए। अब अलग-अलग लोगों को अलग-अलग मामलों में एक ही स्थिति के लिए एक ही मान देना चाहिए… मूल रूप से सभी मामलों में एकरूपता… हम इस पर काम करेंगे।”

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रवर्तन आदेशों में से 10 प्रतिशत निपटान के लिए आते थे।

प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर राष्ट्रीय सम्मेलन के एक सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि आज उनमें से 45 प्रतिशत निपटान के लिए आ रहे हैं।

भाषा अनुराग

अनुराग