LIVE NOW
Today Live News and Updates 6th June 2025: कश्मीर में चिनाब रेल पुल पर पीएम मोदी ने लहराया तिरंगा, कहा- गर्व और विकास का प्रतीक

Today Live News and Updates 6th June 2025: सुरक्षा जवानों को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी नक्सली का शव किया बरामद

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 08:44 AM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 10:02 PM IST

Today Live News and Updates 6th June 2025 | Image Source | IBC24

The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 6th June 2025:जम्मू-कश्मीर:  जम्मू-कश्मीर की ऊँचाइयों में बना चिनाब रेल पुल अब पूरी तरह से तैयार है और इस पर तिरंगा शान से लहरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक क्षण पर देशवासियों को बधाई देते हुए इसे भारत की महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन की क्षमता का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा की चिनाब रेल पुल पर तिरंगा लहरा रहा है! यह बेहद गर्व की बात है कि यह पुल महत्वाकांक्षा और क्रियान्वयन का सहज मिश्रण है जो सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में भविष्य के बुनियादी ढांचे के निर्माण की भारत की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।

बीजापुर। बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी नक्सली बरामद किया गया है। इस दौरान जवानों को मौके से AK47 समेत हथियार भी बरामद किए गए हैं। बताया गया कि,  कल भी इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ नेशनल पार्क इलाके में हुई है। इस मुठभेड़ में DRG, STF, कोबरा के जवान मौजूद थे।

Today Live News and Updates 6th June 2025:  कटरा, जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज का उद्घाटन किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटरा रेलवे स्टेशन से कटरा और श्रीनगर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन में सवार स्कूली बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों से भी बातचीत की। इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 46,000 करोड़ रुपए से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज का ये कार्यक्रम भारत की एकता और भारत की इच्छाशक्ति का विराट उत्सव है…माता वैष्णो देवी के आर्शीवाद से आज वादिए कश्मीर भारत के रेल नेटवर्क से जुड़ गई है…हम कहते आए हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी और ये अब रेलवे नेटवर्क के लिए हकीकत बन गया है… “

Today Live News and Updates 6th June 2025:  जम्मू-कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब ब्रिज का निरीक्षण किया। वे जल्द ही इस ब्रिज का उद्घाटन करेंगे।

Today Live News and Updates 6th June 2025: मुंबई: महंगाई दर में नरमी के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है।

द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की छह सदस्यीय समिति ने रेपो दर में 0.50 प्रतिशत कटौती करने का निर्णय किया है।’’

रेपो वह ब्याज दर है, जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी तात्कालिक जरूरतों को पूरा करने के लिये केंद्रीय बैंक से कर्ज लेते हैं। आरबीआई मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिये इस दर का उपयोग करता है। रेपो दर में कमी करने का मतलब है कि मकान समेत विभिन्न कर्जों पर मासिक किस्त (ईएमआई) में कमी आ सकती है।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने इससे पहले इस साल फरवरी और अप्रैल की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में 0.25-0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। एमपीसी में आरबीआई के तीन सदस्य और सरकार द्वारा नियुक्त तीन बाहरी सदस्य शामिल हैं।

इसके साथ, आरबीआई ने 2025-26 के लिए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। वहीं चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को चार प्रतिशत से घटाकर 3.7 कर दिया गया है।

 


Today Live News and Updates 6th June 2025: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेल पुल चिनाब ब्रिज का आज पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी कटरा से श्रीनगर तक चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे।


PM Modi will give big gifts to Jammu and Kashmir today

Today Live News and Updates 6th June 2025: पीएम मोदी कटरा से वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को कई अन्य परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी कटरा स्टेडियम में रैली को संबोधित भी करेंगे।

The liveblog has ended.