आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े अपने सारे काम, अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

आज ही निपटा लें बैंक से जुड़े अपने सारे काम, अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई द‍िल्‍ली। बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो आज ही निपटा ले, वरना अगले पांच दिनों तक परेशानी हो सकती है।दरअसल देश के बैंक अगले छह में से 5 दिन तक बंद रहने वाले हैं। बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक में काम काज पूरी तरह से प्रभावित रहेगा।

Read More News: आखिर राहुल गांधी को क्यों याद आए सिंघिया, बयान पर मचा बवाल, क्या बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं?

बता दें कि साप्ताहिक अवकाश, शिवरात्रि और हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि अगले 9 दिनों में बैंक पांच दिन बंद रहेंगे। इनमें कल यानी 11 को महाशिवरात्रि के दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि दिल्ली में महाशिवरात्रि पर बैंक खुलेंगे।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: अपने दूसरे मैच में हारी इंडिया लेजेंड्स, रोमाचक मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने 6 रन से हराया

इसके अलावा 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। 14 मार्च 2021 को रविवार होने के कारण बैंकों का साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 15 और 16 मार्च को हड़ताल के कारण बंद बैंक रहेंगे।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दर्शकों के साथ बैठकर 

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है।

Read More News:​विधानसभा के बजट सत्र का समय पूर्व समापन,पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप जारी, सदन में कौन हारा? कौन जीता?