10 दिन में पहली बार शेयर बाजार ने पहली बार ली इतनी उछाल, सेंसेक्स 37,393.48 पर बंद

10 दिन में पहली बार शेयर बाजार ने पहली बार ली इतनी उछाल, सेंसेक्स 37,393.48 पर बंद

  •  
  • Publish Date - May 16, 2019 / 12:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुंबई। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार मामूली उछाल के साथ खुला लेकिन दिनभर का कारोबार अच्छा रहने से शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। पिछले 10 दिन में ऐसा पहली बार हुआ जब शेयर बाजार ने इतनी बढ़त ली हो। सेंसेक्स 278.60 अंकों अर्थात 0.75 फीसदी चढ़कर 37,393.48 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 23.55 अर्थात 0.21 फीसदी अंकों की उछाल के साथ 11,257.10 पर बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान आईटी और फाइनेंशियल स्टॉक में अच्छी बढ़त रही। सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा उछाल रहा। मार्च के क्वार्टर में 50 फीसदी की बढ़त के साथ इसका नेट प्रॉफिट 1,114 करोड़ रहा।

यह भी पढ़ें : प्रवीण तोगड़िया ने कहा- बीजेपी पार्टी की जगह एक व्यक्ति की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई 

कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स, इनफोसिस, वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनपीटीसी, ऐक्सि बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस के शेयर में टॉप गेनर रहे। वहीं टॉप लूज़र में यस बैंक, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, आईटीसी, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, एचडीएफसी, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयर रहे।