Share Market Update: नए साल से पहले शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, देखें आज कैसी रही बाजार की चाल

Share Market Update: नए साल से पहले शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, देखें आज कैसी रही बाजार की चाल

Share Market Update: नए साल से पहले शेयर बाजार में आया जबरदस्त उछाल, देखें आज कैसी रही बाजार की चाल

Share Market Update

Modified Date: December 28, 2023 / 09:51 pm IST
Published Date: December 28, 2023 9:50 pm IST

Share Market Update: मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 372 अंक चढ़कर दूसरे दिन भी नए शिखर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच ऊर्जा, धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में तेज लिवाली से बाजार में तेजी बनी रही।

Read more: RBI Governor Big Statement: ‘जोखिम से निपटने के लिए तैयार है आरबीआई….’, देश की आर्थिक वृद्धि पर RBI गवर्नर ने क्यों कही ये बातें  

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर अबतक के उच्चतम स्तर 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 445.91 अंक तक उछल गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 123.95 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 21,778.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 146.7 अंक तक चढ़ गया था। यह शेयर बाजारों में तेजी का लगातार पांचवां सत्र रहा। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,904.07 अंक यानी 2.70 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि निफ्टी में 628.55 अंक यानी 2.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Read more: GST Demand Notice: इन दो बैंकों मिला जीएसटी मांग नोटिस, कम टैक्स भरने को लेकर मांगे इतने करोड़ रुपये 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘लाल सागर में स्थिति सामान्य होने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूंजी प्रवाह फिर से जारी होने से दोनों मानक सूचकांकों ने उम्मीदों को बरकरार रखा और नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। कच्चे तेल के दाम में नरमी और इसके 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से तेल एवं ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले साल आक्रामक रूप से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में एशियाई बाजार में भी तेजी रही।’’

 ⁠

Read more: Old Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लेकर दिया बड़ा अपडेट! 

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 2.81 प्रतिशत की बढ़त रही। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स शामिल हैं। व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत चढ़ा जबकि स्मॉलकैप में 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

Read more: Ayodhya Ram Mandir Model: पीतल के श्री राम मंदिर मॉडल की बाजार में मची धूम, डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे कारोबारी 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, ’’अमेरिकी बाजार में तेजी के बीच एशियाई बाजार पांच महीनों के उच्चस्तर पर पहुंच गए। चीन के बाजार के लिए यह चार महीनों का सबसे अच्छा दिन रहा। हालांकि, यूरोपीय शेयर हल्की गिरावट के साथ खुले।’’ एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Read more: COVID 19 cases in MP: राजधानी में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक ही दिन में सामने आए इतने नए मरीज 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 2,926.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। सेंसेक्स बुधवार को 701.63 और निफ्टी 213.40 अंक मजबूत हुआ था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में