शेयरचैट ने मौजूदा निवेशकों से परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ डॉलर जुटाए

शेयरचैट ने मौजूदा निवेशकों से परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिये 4.9 करोड़ डॉलर जुटाए

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 03:13 PM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 03:13 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) घरेलू सोशल मीडिया कंपनी शेयरचैट ने मौजूदा निवेशकों लाइटस्पीड, टेमासेक और एल्केन कैपिटल तथा अन्य से परिवर्तनीय डिबेंचर (ऋण पत्र) के जरिये 4.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 407 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा कि जुटाई गई पूंजी से उसे अपनी विज्ञापन लक्ष्यीकरण तकनीक, शेयरचैट लाइव और मोज लाइव की वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी।

बयान में कहा गया कि शेयरचैट ऐप पहले ही परिचालन लाभ में है और शॉर्ट वीडियो ऐप मोज को अगले कुछ महीनों में परिचालन लाभ हासिल करने की उम्मीद है।

शेयरचैट और मोज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा सह-संस्थापक अंकुश सचदेवा ने कहा कि नए वित्तपोषण से मौद्रीकरण योजनाओं को बढ़ावा देने और कंपनी को वृद्धि की राह पर आगे ले जाने में मदद मिलेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय