शेयरचैट की मूल कंपनी ने 26.6 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण जुटाया

शेयरचैट की मूल कंपनी ने 26.6 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण जुटाया

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 02:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) छोटे वीडियो प्लेटफॉर्म मौज और शेयरचैट की मूल कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अल्केन कैपिटल समेत अन्य से करीब 26.6 करोड़ डॉलर (लगभग 2,028.3 करोड़ रुपये) का कोष जुटाया हैं। इसके बाद कंपनी का कुल मूल्यांकन 3.7 अरब डॉलर हो गया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि निवेश के नए दौर सीरीज जी में टेमासेक, मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स (एमएसवी), हार्बरवेस्ट और इंडिया कोटिएंट समेत नए एवं मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया।

मोहल्ला टेक की स्थापना 2015 में हुई थी और उसने निवेश के आठ दौर में अब तक करीब 1.177 अरब डॉलर जुटाए है। इसमें से 91.3 करोड़ डॉलर इसी वर्ष जुटाए गए हैं।

कंपनी ने इससे पहले जुलाई 2021 में 2.88 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 14.5 करोड़ डॉलर और अप्रैल में 2.1 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर 50.2 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

कंपनी ने कहा कि वित्त पोषण का यह नवीनतम दौर उसे सामाजिक और लाइव कॉमर्स जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को बनाने में मदद करेगा।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा