नए वित्तपोषण के बाद ही नेटवर्क विस्तार पर होगा उल्लेखनीय पूंजीगत व्यय: वीआईएल सीईओ

नए वित्तपोषण के बाद ही नेटवर्क विस्तार पर होगा उल्लेखनीय पूंजीगत व्यय: वीआईएल सीईओ

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 10:20 PM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) नकदी की कमी से जूझ रही दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने सोमवार को कहा कि 4जी नेटवर्क का दायरा बढ़ाने और 5जी सेवा के लिए कोई भी उल्लेखनीय पूंजीगत व्यय नए वित्तपोषण के बाद ही होगा।

कंपनी ने इस तिमाही में इक्विटी निवेशकों से इस बारे में चर्चा पूरी होने की उम्मीद जताई।

वोडाफोन आइडिया के दूसरी तिमाही के नतीजों पर आयोजित एक चर्चा में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि 5जी सेवाओं की पेशकश की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न नेटवर्क विक्रेताओं के साथ चर्चा की जा रही है।

वीआईएल का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 7,595.5 करोड़ रुपये था।

कंपनी इस समय गहरे वित्तीय संकट, ग्राहकों की संख्या में गिरावट और भारी कर्ज से जूझ रही है।

मूंदड़ा ने कहा कि वीआईएल ने कुछ न्यूनतम पूंजीगत व्यय जारी रखा है, लेकिन 4जी विस्तार और 5जी रोल-आउट का काम नए वित्तपोषण के बाद ही होगा।

उन्होंने कहा कि कंपनी की आमदनी उसकी ऋण देनदारी से अधिक होगी लिहाजा अतिरिक्त राशि का इस्तेमाल नियमित जरूरतों और नियमित पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम