नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने अपनी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) प्रणाली पर एक मैलवेयर हमला होने की जानकारी देते हुए कहा है कि इसके प्रभाव को कम करने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई।
देश की आतिथ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आईएचसीएल ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस साइबर हमले का प्रभाव कम करने और आईटी प्रणाली को सुरक्षित करने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए गए हैं।
टाटा समूह की इस कंपनी ने यह भी साफ किया है कि सभी होटल और सेवाएं सामान्य रूप से चालू हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
आईएचसीएल ने कहा, ‘‘हम शेयर बाजार को सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी पर एक साइबर हमले की घटना का पता चला है जिससे कुछ चुनिंदा आईटी सिस्टम प्रभावित हुए हैं। इसका प्रभाव को नियंत्रित करने और सिस्टम को सुरक्षित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की गई है। संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। कंपनी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और कामकाज सामान्य रूप से जारी है।’’
आईएचसीएल की अनुषंगी कंपनी बनारस होटल्स ने भी शुक्रवार को इसी तरह की सूचना दी। उसने आईटी सुरक्षा पर हुए हमले के बारे में शेयर बाजार को सूचित किया।
भाषा योगेश प्रेम
प्रेम