एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश को इच्छुक

एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में निवेश को इच्छुक

  •  
  • Publish Date - October 22, 2021 / 11:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) बिजली उत्पादक कंपनी एसजेवीएन उत्तराखंड में जलविद्युत परियोजनाओं में अधिक निवेश करने को इच्छुक है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जून 2022 तक 60 मेगावाट की नैटवर मोरी जलविद्युत परियोजना को पूरा होने की उम्मीद है।

एसजेवीएन पनबिजली, पवन, सौर और तापीय क्षेत्र में काम कर रही है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। बैठक के दौरान शर्मा ने उत्तराखंड में और अधिक पनबिजली परियोजनाओं में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।’’

शर्मा ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवर मोरी जलविद्युत परियोजना अग्रिम चरण में है और जून 2022 तक इसके पूरा होने की संभावना है।

भाषा कृष्ण रमण

रमण