मांग बढ़ने और रुपये के कमजोर होने से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार

मांग बढ़ने और रुपये के कमजोर होने से सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 08:36 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, पांच (भाषा) त्योहारों की मांग बढ़ने तथा रुपये के कमजोर होने के बीच घरेलू बाजार में शुक्रवार को सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार हुआ जबकि ऊंचे भाव की वजह से मांग प्रभावित रहने के बीच सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी रहने के बीच कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम अपरिवर्तित रहे। वहीं दूसरी ओर शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ है। पामोलीन तेल से भी सस्ता होने की वजह से सोयाबीन तेल की त्योहारी मांग बढ़ रही है। दूसरा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से भी सोयाबीन तेल कीमतों में सुधार आया।

वहीं प्लांट वालों की मांग प्रभावित रहने से सोयाबीन तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे। देखना यह है कि आने वाली अगली फसल के लिए क्या प्रबंधन किया जायेगा ताकि वह बाजार में खपने की स्थिति में पहुंचे क्योंकि यही समान स्थिति मूंगफली, सूरजमुखी आदि फसलों पर भी लागू होती है।

सूत्रों के अनुसार, सामान्य कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव अपरिवर्तित रहे। मलेशिया एक्सचेंज के बंद होने से पाम-पामोलीन तेल के भाव भी अपरिवर्तित रहे। हल्की फुल्की मांग और कम उपलब्धता के बीच बिनौला तेल कीमत में सुधार दिखा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,255-7,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,650-6,025 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,200-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,580-2,680 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,580-2,715 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,750 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,625-4,675 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,325-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण