बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 732.43 अंक ऊपर चढ़ा

बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 732.43 अंक ऊपर चढ़ा

  •  
  • Publish Date - October 12, 2018 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स आज 732.43 अंक यानि 2.15% बढ़कर 34,733.58 पर और निफ्टी 238 अंक यानि 2.32% बढ़कर 10,472.50 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त रगी। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 2.42 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.60 फीसदी बढ़कर बंद हुए निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.88 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान बैंकिंग शेयरों में बढ़त नजर आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 612 अंक बढ़कर 25395 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मेटल में 3.98 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 3.95 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 0.39 फीसदी की बढ़त रही।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी की तैयारियां शुरु, पुराने किसानों को नए सिरे से पंजीयन कराने की जरुरत नहीं

शुक्रवार को टॉप गेनर्स में आइशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक रहे जबकि टॉप लूजर्स में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयर्स रहे।

वेब डेस्क, IBC24