मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 139 अंक चढ़ा

मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 139 अंक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - April 15, 2019 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 139 अंक मजबूत होकर 38,906 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 47 अंक की तेजी के साथ 11,690 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के 100 शेयरों वाला स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक 166 अंक बढ़कर 30,104 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : 1000 किलोमीटर दूर निशाने को भेदा, स्वदेशी सब सोनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल परीक्षण 

कारोबारी सत्र के दौरान टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा स्टील, कोल इंडिया, कोटक महिंद्रा, सिप्ला, हीरोमोटोकॉर्प, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं इंफोसिस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, गेल, बीपीसीएल, यस बैंक, ओएनजीसी, आईओसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।