Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya || Image- IBC24 News File
Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: नैरोबी: देश-दुनिया में इस वक़्त महंगाई अपने चरम पर है। ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध से ईंधन की मांग और आपूर्ति पर भी बड़ा असर देखने को मिला है। बात करें अफ्रीकी देश केन्या की तो यहाँ की सरकार ने आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है।
दरअसल नवीनतम EPRA समीक्षा में सुपर पेट्रोल की कीमत में Sh2.69 की बढ़ोतरी कर दी गई है। भारतीय करंसी में यह 1.80 रुपये होता है। देश के ऊर्जा और पेट्रोलियम नियामक प्राधिकरण (ईपीआरए) द्वारा नए ईंधन मूल्य समीक्षा के बाद केन्या में वाहन चालकों को अब सुपर पेट्रोल के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। 14 जून को जारी एक बयान में, ईपीआरए ने सुपर पेट्रोल के लिए 1.80 रुपयेप्रति लीटर की कीमत में वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिससे नई खुदरा कीमत 118.65 रुपये प्रति लीटर हो गई।
Super Petrol Price Hiked by Sh2.69 in Latest EPRA Review
Motorists in Kenya will now pay more for Super petrol following the latest fuel price review by the Energy and Petroleum Regulatory Authority (EPRA). In a statement released on June 14, EPRA…
— ODRIMEDIA.co.ke (@odrimedia) June 15, 2025
Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: गौरतलब है कि, बेरोजगारी, गरीबी, कर्ज, आर्थिक और सियासी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के आवाम को वहां की शरीफ सरकार ने एक बार फिर से महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। शाहबाज शरीफ की सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये जबकि डीजल पर 8 रुपये की बढ़ोतरी कर है। ऐसे में में पाकिस्तान में अब पेट्रोल की दर 258.43रुपये प्रति लीटर तो डीजल 262.59 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।
The Finance Division on Sunday night notified hefty increases in the prices of both petrol and diesel, with the rates climbing by Rs4.80 and Rs7.95 per litre, respectively.#Pakistan #Petrol #Islamabad #Diesel #News #Night #Breaking pic.twitter.com/8uedfvham2
— All About Pakistan (@Aboutpakistan90) June 15, 2025
Read More: International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में करेंगे योगाभ्यास
गौरतलब है कि, पाकिस्तान के फाइनेंस और रिवेन्यू मिनिस्टर मुहम्मद औरंगजेब ने नेशनल असेम्बली में पिछली बार देश का आम बजट पेश किया था। यह बजट जुलाई 2024 से जून 2025 सत्र तक के लिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल व्यय 18,900 अरब रुपये (लगभग 67.84 अरब अमेरिकी डॉलर) था। हैरानी की बात यह है कि ये कुल व्यय भारत के दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस के राजस्व से लगभग आधा है। वित्त वर्ष 2024-2025 यानी मार्च 2024 से अप्रैल 2025 तक रिलायंस कंपनी का राजसेवा 1,071,174 करोड़ रुपये था। इसे यूएस डॉलर में बदला जाये तो यह 125.3 अरब ठहरता है।
Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: सरकार ने इस बढ़ोतरी के संबंध में एक प्रेसनोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि. कीमती में बढ़ोतरी अस्थाई है और यह रेगुलर फ्यूल प्राइस को एडजस्ट करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है। फिलहाल एक पखवाड़े तक कीमतों में अस्थिरता रहेगी और और अगली समीक्षा के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा। स्थानीय मीडिया ‘ARY न्यूज’ के मुताबिक 1 जून 2025 को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।