Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

स्थानीय मीडिया ‘ARY न्यूज’ के मुताबिक 1 जून 2025 को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 07:31 AM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 08:01 AM IST

Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • केन्या में सुपर पेट्रोल 1.80 रुपये प्रति लीटर महंगा।
  • पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी बढ़ोतरी।
  • ईंधन महंगाई से जनता परेशान, तेल कीमतों में अस्थिरता।

Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: नैरोबी: देश-दुनिया में इस वक़्त महंगाई अपने चरम पर है। ईरान और इजरायल के बीच जारी युद्ध से ईंधन की मांग और आपूर्ति पर भी बड़ा असर देखने को मिला है। बात करें अफ्रीकी देश केन्या की तो यहाँ की सरकार ने आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका दिया है।

Read More: Air India operations affected हादसे के बाद नहीं संभल पा रही एयर इंडिया!.. 3 शहरों के लिए बंद की उड़ाने, हर हफ्ते 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती भी

दरअसल नवीनतम EPRA समीक्षा में सुपर पेट्रोल की कीमत में Sh2.69 की बढ़ोतरी कर दी गई है। भारतीय करंसी में यह 1.80 रुपये होता है। देश के ऊर्जा और पेट्रोलियम नियामक प्राधिकरण (ईपीआरए) द्वारा नए ईंधन मूल्य समीक्षा के बाद केन्या में वाहन चालकों को अब सुपर पेट्रोल के लिए ज़्यादा कीमत चुकानी होगी। 14 जून को जारी एक बयान में, ईपीआरए ने सुपर पेट्रोल के लिए 1.80 रुपयेप्रति लीटर की कीमत में वृद्धि की घोषणा की गई थी, जिससे नई खुदरा कीमत 118.65 रुपये प्रति लीटर हो गई।

पाकिस्तान में बढ़ाये गये पेट्रोल-डीजल के दाम

Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: गौरतलब है कि, बेरोजगारी, गरीबी, कर्ज, आर्थिक और सियासी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के आवाम को वहां की शरीफ सरकार ने एक बार फिर से महंगाई का तगड़ा झटका दिया है। शाहबाज शरीफ की सरकार ने पेट्रोल पर 4 रुपये जबकि डीजल पर 8 रुपये की बढ़ोतरी कर है। ऐसे में में पाकिस्तान में अब पेट्रोल की दर 258.43रुपये प्रति लीटर तो डीजल 262.59 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा है।

Read More: International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कल, सीएम विष्णुदेव साय जशपुर में करेंगे योगाभ्यास

बेहद खराब है पाकिस्तान की माली हालत

गौरतलब है कि, पाकिस्तान के फाइनेंस और रिवेन्यू मिनिस्टर मुहम्मद औरंगजेब ने नेशनल असेम्बली में पिछली बार देश का आम बजट पेश किया था। यह बजट जुलाई 2024 से जून 2025 सत्र तक के लिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कुल व्यय 18,900 अरब रुपये (लगभग 67.84 अरब अमेरिकी डॉलर) था। हैरानी की बात यह है कि ये कुल व्यय भारत के दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस के राजस्व से लगभग आधा है। वित्त वर्ष 2024-2025 यानी मार्च 2024 से अप्रैल 2025 तक रिलायंस कंपनी का राजसेवा 1,071,174 करोड़ रुपये था। इसे यूएस डॉलर में बदला जाये तो यह 125.3 अरब ठहरता है।

जारी की गई अधिसूचना

Super Petrol Price Hiked by 1.80 Rupees in Kenya: सरकार ने इस बढ़ोतरी के संबंध में एक प्रेसनोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि. कीमती में बढ़ोतरी अस्थाई है और यह रेगुलर फ्यूल प्राइस को एडजस्ट करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है। फिलहाल एक पखवाड़े तक कीमतों में अस्थिरता रहेगी और और अगली समीक्षा के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा। स्थानीय मीडिया ‘ARY न्यूज’ के मुताबिक 1 जून 2025 को पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की थी।

केन्या में सुपर पेट्रोल की कीमत में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

केन्या में EPRA की नवीनतम समीक्षा के अनुसार, सुपर पेट्रोल की कीमत में Sh2.69 (लगभग ₹1.80) प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इससे नई खुदरा कीमत ₹118.65 प्रति लीटर हो गई है।

पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की नई दरें क्या हैं?

शाहबाज शरीफ सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत ₹4 और डीजल की कीमत ₹8 प्रति लीटर बढ़ाई गई है। अब पाकिस्तान में पेट्रोल ₹258.43 और डीजल ₹262.59 प्रति लीटर हो गया है।

ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण क्या है?

ईरान-इज़रायल युद्ध और वैश्विक स्तर पर आपूर्ति-श्रृंखला में व्यवधान के कारण ईंधन की मांग और आपूर्ति पर असर पड़ा है। इसके परिणामस्वरूप कई देशों, जैसे केन्या और पाकिस्तान, में ईंधन की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है।

ताजा खबर