स्विच मोबिलिटी ने मिरांडा ब्रॉन को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

स्विच मोबिलिटी ने मिरांडा ब्रॉन को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - July 12, 2021 / 08:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) हिंदुजा समूह की विद्युतीकृत वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी स्विच मोबिलिटी लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन के पूर्व बैंकर मिरांडा ब्रॉन को स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रॉन की नियुक्ति एक जुलाई 2021 से प्रभावी है।

स्विच मोबिलिटी ने कहा कि ब्रॉन वित्त, कानून, प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता और अनुभव रखती हैं, जिसका लाभ कंपनी को मिलेगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय