स्विच मोबिलिटी को स्टेजकोच से 70 बस का ऑर्डर

स्विच मोबिलिटी को स्टेजकोच से 70 बस का ऑर्डर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 07:59 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 07:59 PM IST

मुंबई, 25 अक्टूबर (भाषा) हिंदुजा समूह की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी को ब्रिटेन की बस और कोच परिचालक स्टेजकोच से 70 बस का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने कहा कि इस ऑर्डर में 10 मेट्रोसिटी 9.5-मीटर इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं, जो लंदन में चलेंगी। इसके अलावा 60 स्लिमलाइन सोलो 8.5 मीटर बसें शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि 8.5 मीटर स्लिमलाइन संस्करण का निर्माण स्टेजकोच के सटीक विनिर्देश के अनुसार किया जाएगा और इसमें 28 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी।

स्विच मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) महेश बाबू ने कहा, ‘‘लंदन में हाल ही में 20 बसों की डिलिवरी के बाद स्टेजकोच ने फिर से मेट्रोसिटी इलेक्ट्रिक बस के ऑर्डर दिये है।’’

बाबू ने कहा, ‘‘स्टेजकोच जैसे परिचालक, पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और अपने बेड़े की दक्षता में सुधार करने के तरीकों की तलाश जारी रखे हुए हैं। इस कारण से हमने अपने सोलो उत्पाद का उत्पादन फिर से शुरू करने और स्टेजकोच को अपने मौजूदा सोलो बेड़े के कुछ हिस्से को बदलने में समर्थन देने का निर्णय लिया है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय