टीसीएस ने दोयचे बैंक एजी से पोस्टबैंक सिस्टम्स का अधिग्रहण पूरा किया

टीसीएस ने दोयचे बैंक एजी से पोस्टबैंक सिस्टम्स का अधिग्रहण पूरा किया

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को कहा कि उसने दोयचे बैंक एजी से पोस्टबैंक सिस्टम्स एजी (पीबीएस) के 100 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

पीबीएस, दोयचे बैंक की अनुषंगी पोस्टबैंक एजी को आंतरिक आईटी सेवाएं प्रदान करती रही है। पीबीएस के जर्मनी में नौ स्थानों पर कार्यालय हैं, जिनमें करीब 1,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।

टीसीएस ने पोस्टबैंक सिस्टम्स का अपनी अनुषंगी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज नीदरलैंड्स बीवी के जरिये अधिग्रहण की घोषणा नवंबर में की थी।

टीसीएस ने बीएसई को बताया, ‘‘इस अधिग्रहण को 2020 के अंत तक पूरा हो जाना था। यह नियामकीय व सरकारी मंजूरियों पर निर्भर था। यह सूचित किया जाता है कि पोस्टबैंक सिस्टम्स एजी का अधिग्रहण आज पूरा हो गया है।’’

कंपनी ने कहा सौदे के बाद पीबीएस के कर्मचारी मुंबई स्थित कंपनी टीसीएस का हिस्सा बन जाएंगे।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर