टीसीएस ने अगली पीढ़ी के समाशोधन, निपटान मंच के लिए ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स के साथ किया समझौता

टीसीएस ने अगली पीढ़ी के समाशोधन, निपटान मंच के लिए ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स के साथ किया समझौता

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 12:11 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 12:11 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार को अगली पीढ़ी का समाशोधन व निपटान मंच प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति विनिमय एएसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

टीसीएस की ओर से जारी बयान के अनुसार, एएसएक्स बदलाव को सक्षम करने के लिए बाजार के बुनियादी ढांचे के लिए टीसीएस बीएएनसीएस लागू करेगा। टीसीएस उत्पाद का इस्तेमाल नकद इक्विटी समाशोधन व निपटान के लिए एएसएक्स के मौजूदा मंच को बदलने के लिए किया जाएगा।

बीएफएसआई उत्पादों और मंचों के लिए टीसीएस के अध्यक्ष विवेकानंद रामगोपाल ने कहा, ‘‘ हमारा इस मिशन-महत्वपूर्ण व्यवसाय के लिए चयन, हमारे प्रदर्शन, हमारे उत्पादों में निरंतर निवेश और प्रौद्योगिकी-आधारित दुनिया में बाजार के बुनियादी ढांचा संस्थानों के भविष्य को लेकर हमारे साझा दृष्टिकोण की पुष्टि है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका