नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली बनाने वाली कंपनी टेस्ला ग्रुप ए एस ने प्रौद्योगिकी और सतत विकास के क्षेत्र में अग्रणी एसआरएएम एंड एमआरएएम ग्रुप के साथ मिलकर भारत सहित कई देशों में इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने के कारखाने स्थापित करने के लिए एक अरब डॉलर का एक बड़ा समझौता किया है।
कंपनी के चेयरमैन शैलेश एल हीरानंदानी ने बताया कि इस समझौते के तहत, ईवी बैटरी के कुल 20 कारखाने लगाए जाएंगे। इनमें से पांच कारखाने भारत में होंगे और बाकी 15 अमेरिका, मलेशिया, ओमान, ब्राजील, यूएई और कंबोडिया जैसे देशों में स्थापित किए जाएंगे।
यह साझेदारी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने और आपूर्ति करने का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार करेगी।
भाषा योगेश रमण
रमण