नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) विशेष सामग्री निर्माता जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन तक 30.27 गुना अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 97,82,363 शेयरों के मुकाबले 29,61,15,202 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 55.28 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 45.06 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 10.31 गुना अभिदान मिला।
जेम एरोमैटिक्स ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 135 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
इसका मूल्य दायरा 309 रुपये से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह आईपीओ 175 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और 276.25 करोड़ रुपये मूल्य के 85 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।
इस नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग जेम एरोमैटिक्स द्वारा ऋण चुकाने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
जेम एरोमैटिक्स दो दशक से अधिक के अनुभव के साथ आवश्यक तेलों, सुगंधित रसायनों और मूल्यवर्धित डेरिवेटिव सहित विशेष सामग्रियों का निर्माता है।
इसके ग्राहक पोर्टफोलियो में कोलगेट-पामोलिव, डाबर, पतंजलि, एसएच केलकर, रोसारी बायोटेक और सिमराइज़ जैसे नाम शामिल हैं।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय