डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 88.03 पर बंद हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे गिरकर 88.03 पर बंद हुआ

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 06:15 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 06:15 PM IST

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) व्यापारिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर सात पैसे की गिरावट के साथ 88.03 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी प्रवाह में नए सिरे से वृद्धि और कच्चे तेल की कम कीमतों ने निवेशकों की धारणा को और मजबूत किया और गिरावट को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88 के स्तर से नीचे 87.91 प्रति डॉलर पर खुला और 87.75 के उच्च स्तर को छुआ। घरेलू मुद्रा अंततः 88.03 (अस्थायी) पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव से सात पैसे की गिरावट दर्शाता है।

बृहस्पतिवार को, रुपया 12 पैसे बढ़कर 87.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जिसने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की।

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.22 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में, सेंसेक्स 484.53 अंक उछलकर 83,952.19 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 124.55 अंक चढ़कर 25,709.85 पर बंद हुआ।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 997.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाष राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय