आम आदमी से जुड़े इन 9 नियमों में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानिए वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

महीने की पहली तारीख से देश में वित्तीय लेन-देन और शेयर मार्केट से जुड़े कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये नए नियम ग्राहकों पर सीधा असर डालेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2021 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

नई दिल्ली। महीने की पहली तारीख से देश में वित्तीय लेन-देन और शेयर मार्केट से जुड़े कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। ये नए नियम ग्राहकों पर सीधा असर डालेंगे।

ये भी पढ़ें: 27 प्रतिशत OBC Reservation पर हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 7 October को होगी अंतिम सुनवाई

इनमें आज से तीन बैंकों की चेकबुतक और MICR कोड इनवैलिड हो जाएगा। ये बैंक हैं- इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया। इन 3 बैंकों के ग्राहकों को 30 सितंबर से पहले नई चेकबुक इश्यू करने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही, इलाज करवाना चाहिए, शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने दी नसीहत

एक अक्तूबर से 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा मिलेगी। प्रमाण पत्र देश के संबंधित डाकघरों के जीवन प्रमाण केंद्रों में जमा करना होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को लगाया लाखों रुपए का चूना, न्याय की आस लेकर थाने पहुंचे पीड़ित

पोस्टल ऑफिस ने एटीएम कार्ड पर कई तरह के शुल्क लगाए हैं, जो आज से लागू होंगे। वहीं एटीएम कार्ड खो जाने पर दूसरा डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए 300 रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा। इंडिया पोस्ट पांच मुफ्त लेनदेन के बाद प्रति लेनदेन 10 रुपये और जीएसटी वसूलेगा।

ये भी पढ़ें:  पहले खिलाया जहर, फिर सौतन के बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जानिए महिला ने क्यों की ये शर्मनाक करतूत