(Apple Layoffs / Image Credit: Meta AI)
Apple Layoffs: दुनिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनी एप्पल एक बार फिर चर्चाओं में है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपनी सेल्स टीम में छंटनी शुरू कर दी है। एप्पल के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह कटौती कंपनी की सेल्स संरचना को पुनर्गठित करने का हिस्सा है।
एप्पल ने छंटनी की सटीक संख्या बताने से इंकार कर दिया, लेकिन कंपनी के अनुसार दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया है। इससे टेक सेक्टर में नौकरी की सुरक्षा को लेकर फिर चर्चा तेज हो गई है।
कंपनी का दावा है कि यह कदम बिजनेस को और अधिक व्यवस्थित और कुशल बनाने के लिए लिया गया है। प्रभावित कर्मचारियों को लगभग 15 दिन पहले नोटिस दे दिया गया था। हालांकि छंटनी का सबसे अधिक प्रभाव सेल्स डिपार्टमेंट पर पड़ा है।
जहां एक तरफ कंपनी कुछ कर्मचारियों को हटा रही है, वहीं दूसरी तरफ सेल्स टीम के नए सदस्यों की भर्ती भी हो रही है। इस वजह से कई कर्मचारी और उद्योग विशेषज्ञ हैरान हैं, खासकर तब जब कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ लगातार बेहतर नजर आ रही है।
एप्पल ने नौकरी से हटाए गए कर्मचारियों को कंपनी में ही अन्य पदों पर आवेदन करने का अवसर दिया है। हालांकि यह नहीं बताया गया कि कौन-कौन से विभाग आगे छंटनी की चपेट में आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी ने उन कई कर्मचारियों को प्रभावित किया है जो 20-30 सालों से कंपनी से जुड़े थे, बिजनेस स्कूल्स के साथ काम कर रहे थे और सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय संभाल रहे थे। कुछ विशेषज्ञ इस कदम को संभावित अमेरिकी शटडाउन से भी जोड़कर देख रहे हैं।