भारत के इस दिग्गज उद्योगपति को मिला 2022 का ग्लोबल लीडरशिप अवॉर्ड, सुंदर पिचाई और बेजोस को भी मिल चुका है ये सम्मान

Ads

इस साल के ग्लोबल लीडर शिप अवॉर्ड का विनर अनाउंस कर दिया गया है। 2022 ग्लोबल लीडर शिप के विजेता की बात करें तो वो एक भारतीय व्यापारी है। जिनका नाम गौतम अडानी है।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 05:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

Global leadership award 2022: इस साल के ग्लोबल लीडर शिप अवॉर्ड का विनर अनाउंस कर दिया गया है। 2022 ग्लोबल लीडर शिप के विजेता की बात करें तो वो एक भारतीय व्यापारी है। जिनका नाम गौतम अडानी है। गौतम अडानी को जब स्पीच के लिए आमंत्रित किया गया तो उन्होने कहा कि भारत को सेमी-कंडक्टर के निर्माण में आत्मनिर्भर बनने को लेकर बात रखी। अडानी यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल द्वारा आयोजित इंडिया आइडियाज समिट में शामिल हुए थे।  समिट के दौरान अडानी को यूएसआईबीसी ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड भी मिला।

Read More:Live Update 07 September : मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक में दो स्कूलों को किया जाएगा अपग्रेड, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

सेमीकंडक्ट को लेकर कही ये बात 

अडानी को जब अवॉर्ड देने के बाद समिट ने स्टेज पर बुलाया तो, उद्योगपति ने कहा कि सेमी-कंडक्टर मैन्युफैक्च रिंग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अमेरिका की मदद महत्वपूर्ण होगी। अडानी ने सेमी कंडक्टर के कारण हो रहे व्यापार में नुकसान को बताते हुए कहा कि सेमी-कंडक्टर चिप्स की वैश्विक कमी के कारण, जो कारों से लेकर कंप्यूटर, विमान और सैन्य उपकरणों तक सब कुछ चलाने के लिए महत्वपूर्ण है, उद्योगों को नुकसान हो रहा है। भारत सरकार सेमी-कंडक्टर चिप्स का घरेलू निर्माण शुरू करना चाहती है, ताकि वह भविष्य में उन्हें निर्यात करने की स्थिति में हो सके।

Read More: बीएसएफ ने दो दिनों जब्त की 60 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से भेजी जा रही थी खेप 

जेफ बेजोस, सुंदर पिचाई हासिल कर चुके हैं ये सम्मान
यह पुरस्कार साल 2007 से ही भारत और अमेरिका के शीर्ष उद्यमियों को द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को सशक्त बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए दिया जाता है। अभी तक यह पुरस्कार अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, नैस्डैक की प्रमुख एडेना फ्रीडमैन, फेडेक्स कॉरपोरेशन के प्रमुख फ्रेड स्मिथ और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख उदय कोटक जैसी हस्तियों को दिया जा चुका है।

Read More: एकता कपूर का पूरा हुआ सपना, इस मेगा स्टार के साथ काम करने को लेकर कही ये बात