share market update
Share Market Update: मुंबई। शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है। आज भारी गिरावट के साथ कारोबार खुला है। हालांकि सेंसेक्स 60 हजार के ऊपर बना हुआ है और निफ्टी में भी 17900 के नीचे के लेवल देखे जा रहे हैं।
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 179 अंकों की गिरावट के बाद 60080 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 45 अंकों की गिरावट के बाद 17898 के लेवल पर कारोबार खुला है।
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में लालिमा ही छाई हुई है। बीएसई का सेंसेक्स 181 अंकों की गिरावट के बाद 60078 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट के बाद 17898.65 पर ट्रेड हो रहा था।