सोने के दाम में आज फिर बड़ी गिरावट, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

लेकिन MCX पर सोने की कीमतों में फिर से उछाल आ गया। ताजा जानकारी के मुताबिक MCX पर सोना 52,120 रुपये पर है और कारोबार कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 5, 2022 / 02:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Sovereign Gold Bond Scheme

Today’s Gold Price: सोने-चांदी में आज हफ्ते के आखिरी दिन बड़ा फेरबदल दिख रहा है। चांदी में कुछ मामूली तेजी देखी गई तो वहीं सोने की कीमतों में थोड़ी उछाल। सोने की कीमत धीरे-धीरे हाई रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में आज सुबह लगभग 9 बजकर 42 मिनट पर एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलिवरी का सोना गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया। लेकिन MCX पर सोने की कीमतों में फिर से उछाल आ गया। ताजा जानकारी के मुताबिक MCX पर सोना 52,120 रुपये पर है और कारोबार कर रहा है।

आज MCX पर सोने का भाव

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव गिरावट के साथ 52,160 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं, चांदी का सितंबर वायदा 118 रुपये की तेजी के साथ 58,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला लेकिन खबर लिखे जाने तक यह 57,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

रिकॉड हाई से 4,080 रुपये सस्ता

सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 4,080 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आज एमसीएक्स के वायदा भाव से 24 कैरेट सोने के भाव की तुलना इसके ऑल टाइम हाई भाव से तुलना करें तो सोना अपने रिकॉर्ड हाई वैल्यू से काफी सस्ता बिक रहा है।

read more: चलती बस में महिला यात्री से गैंगरेप, फिर बाकी यात्रियों के साथ किया काम… आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम

क्या है Experts की राय?

सोने-चांदी की कीमतों में हो रहे फेरबदल पर एक्‍सपर्ट का मानना है कि जिस तरह से वैश्विक बाजार में तनावों के कारण सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले समय में सोने की कीमत में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है।

सर्राफा बाजार में सोना चमका

दूसरी तरफ दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की उछाल के साथ 47800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 160 रुपये की बढ़त के साथ 52140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यानी सोने की कीमत में सर्राफा बाजार में तेजी दिख रही है।

read more: Crime News : आनलाइन चाकू मंगाइया 4 लोगन ऊपर कारवाही | 7 चाकू जब्त, सिविल लाइन थाना म केस दर्ज…