दाल की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल, 120 रुपए तक पहुंचे दाम, जनता को महंगाई का डबल डोज

दाल की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल, 120 रुपए तक पहुंचे दाम, जनता को महंगाई का डबल डोज! Toor Dal Price 1kg today

दाल की कीमतों में ताबड़तोड़ उछाल, 120 रुपए तक पहुंचे दाम, जनता को महंगाई का डबल डोज
Modified Date: March 10, 2023 / 10:35 am IST
Published Date: March 10, 2023 10:35 am IST

पटना: Toor Dal Price 1kg देश में पेट्रोल-डीजल सहित दैनिक उपभोग की वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में सरकार ने रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी की थी। इसी बीच खबर आ रही है कि बिहार के कई शहरों में तुअर दाल की कीमत में पिछले 10 दिनों में ताबड़तोड़ उछाल आई है। दाल की कीमतों में उछाल को देखते हुए विभागीय जांच शुरू हो गई है।

Read More: गांव में इस हालत में मिली 14 वर्षीय की नाबालिग, देखकर ग्रामीण भी रह गए दंग 

Toor Dal Price 1kg मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के आदेश पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सख्ती शुरू की है। विभाग ने सभी दाल कारोबारियों को अपना स्टॉक सार्वजनिक करने का आदेश दिया है। प्रावधान के बावजूद राज्यभर के कारोबारी अपना स्टॉक सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सजग हो गई है। प्रारंभिक जांच में जो बातें सामने आई हैं, उसके अनुसार सूबे के अरवल, सहरसा, शेखपुरा व पूर्णिया जिले के निबंधित कारोबारियों ने अपना स्टॉक ही शून्य बताया है, जबकि दूसरे जिलों में बड़ी संख्या में दाल कारोबारियों ने अपना निबंधन ही नहीं कराया है। इस कारण उनके स्टॉक की जांच नहीं हो पा रही है।

 ⁠

Read More: ’25 साल तक पत्नी ने किया घर का काम, आप उन्हें 1.7 करोड़ रुपए का भुगतान करें’ तलाक के मामले में कोर्ट ने पति को दिया आदेश

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय ने राज्य सरकारों को कहा है कि हाल के दिनों में दालों की कीमतों में अप्रत्याशित उछाल आया है। मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के. गुटे ने राज्य सरकार को भेजे पत्र में बताया है कि विपरीत मौसम और कम उत्पादन के साथ आयातकों की ओर से दाल की बिक्री पर मात्रात्मक रोक से स्टॉकिस्ट दाल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। आर्थिक सलाहकार ने दाल के सभी मिलरों, स्टॉकिस्ट और आयातकों को अपना स्टॉक सार्वजनिक करने तथा राज्य सरकारों को घोषित स्टॉक की जांच करने को कहा है। इसके बाद खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव विनय कुमार ने सभी डीएम को जिलों में दाल के कारोबारियों को स्टॉक सार्वजनिक करने, कारोबारियों को निबंधित कराने व गलत तरीके से स्टॉक करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

Read More: 7 मार्च को होगा रोजगार मेला का आयोजन, 246 पदों पर की जाएगी भर्ती 

15 रुपए तक महंगा हुआ दाल

दाल के खुदरा दाम में पिछले 15 दिनों में 15 रुपये तक का उछाल आ गया है। खुदरा बाजार में एक माह में अरहर दाल का भाव 105 से बढ़कर 120 रुपये प्रति किलो हो गया है। मूंग दाल के दाम में पांच रुपये का उछाल आया है। एक माह पहले खुदरा बाजार में मूंग दाल 95 रुपये थी, जो अब बढ़कर सौ रुपये किलो प्रति किलो हो गई है। इस अवधि में मसूर दाल के खुदरा भाव में भी पांच रुपये का उछाल आया है। यह 75 से बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का ​खिलाड़ी अवतार, मैराथन में प्रतिभागियों के साथ लगाई दौड़, एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी आयोजन में हुई शामिल

बिहार में दाल का मौजूदा स्टॉक

खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय को दी गई जानकारी के अनुसार बिहार में वर्तमान में कारोबारियों ने कुल 96031 टन दाल का स्टॉक घोषित किया है। इसमें मुजफ्फरपुर में 490.44, अररिया में 414.74, औरंगाबाद में 0.03, बांका में 2.70, बेगूसराय में 75.41, भागलपुर में 402.87, भोजपुर में 141.80, बक्सर में 367.01, दरभंगा में 623.24, गया में 9128.86, गोपालगंज में 120.93, जमुई में 110.24, में जहानाबाद 65.91, कैमूर में 86, कटिहार में 56.80, खगड़िया में 23, किशनगंज में 217.73, लखीसराय में 444.11, मधेपुरा में 52.67, मधुबनी में 210.63, मुंगेर में 488, नालंदा में 07, नवादा में 9.55, पश्चिम चंपारण में 341.13, पटना में 77380.64, पूर्वी चंपारण में 545.61, रोहतास में 443.48, समस्तीपुर में 77.31, सारण में 180.32, शिवहर में 2.09, सीतामढ़ी में 74.50, सीवान में 1045.05, सुपौल में 103.64 व वैशाली में 219.22 टन दाल का स्टॉक मौजूद है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"