अहमदाबाद, 31 अगस्त (भाषा) टोरेंट समूह की परमार्थ कार्यों से जुड़ी इकाई यूएनएम फाउंडेशन ने रविवार को ‘प्रतीति’ पहल के तहत विकसित और प्रबंधित नवनिर्मित सरदार बाग को अहमदाबाद के नागरिकों को समर्पित किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवनिर्मित सरदार बाग का उद्घाटन किया, इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
पंद्रहवीं सदी के ऐतिहासिक किले परिसर में स्थित यह बाग ‘प्रतीति’ पहल के तहत विकसित अहमदाबाद का 11वां सार्वजनिक उद्यान है।
सरदार बाग का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि आजादी से पहले, कई महान स्वतंत्रता सेनानियों की सभाएं यहां आयोजित की गई थीं।
नव पुनर्निर्मित सरदार बाग का कुल क्षेत्रफल 26,010 वर्ग मीटर है और यह अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के सेंट्रल जोन के अंतर्गत आने वाले जमालपुर वार्ड में लाल दरवाजा स्थित पुराने रूपाली सिनेमा के सामने स्थित है।
बयान में कहा गया, ‘इस पुनर्निर्मित उद्यान को शहर की सुंदरता और आध्यात्मिक सार को वापस लाने के साथ-साथ लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।’
‘प्रतिति’ पहल के तहत, यूएनएम फाउंडेशन अहमदाबाद में 11 पार्कों का रखरखाव कर रही है, जिनका कुल क्षेत्रफल 1,31,414 वर्ग मीटर है। इसके अलावा, अहमदाबाद में 61,000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल वाले पांच और बगीचे अभी बनाए जा रहे हैं।
यूएनएम फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संस्था है जो कला, संस्कृति, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और पर्यावरण को बेहतर बनाने जैसे परोपकारी काम करती है।
भाषा योगेश जितेंद्र
जितेंद्र
जितेंद्र