टॉरेंट पावर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 141 प्रतिशत बढ़कर 1,077 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट पावर का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 141 प्रतिशत बढ़कर 1,077 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 07:35 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 141 प्रतिशत उछलकर 1,077.22 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 447.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि, कंपनी की परिचालन आय मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में मामूली घटकर 6,456.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,528.58 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 63 प्रतिशत बढ़कर 3,058.61 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 1,882 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की परिचालन आय सात प्रतिशत बढ़कर 29,165 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 27,183 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार, लाभ बढ़ने का मुख्य कारण 637.09 करोड़ रुपये की स्थगित कर देनदारियों की कमी के कारण कर व्यय का कम होना है। इसके अलावा, गैस आधारित बिजली संयंत्रों से योगदान बढ़ा है।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

इससे पहले, कंपनी ने 14 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश दिया था।

टॉरेंट पावर के चेयरमैन समीर मेहता ने बयान में कहा, ‘‘पिछला वित्त वर्ष कंपनी के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष था, जिसमें परिचालन, वित्तीय और रणनीतिक विकास पहल में महत्वपूर्ण प्रगति हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ कंपनी निर्माणधीन तीन गीगावाट (3,000 मेगावाट) से अधिक नवीकरणीय परियोजनाओं और तीन गीगावाट पंप स्टोरेज जलविद्युत परियोजनाओं और मजबूत बही-खाते के साथ वृद्धि के अगले चरण के लिए अच्छी तरह से तैयार है।’’

टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट पावर की कुल स्थापित क्षमता 4,838 मेगावाट (एमडब्ल्यूपी) है। इसमें गैस आधारित 2,730 एमडब्ल्यूपी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 1,746 एमडब्ल्यूपी शामिल हैं।

भाषा रमण अजय

अजय