जनवरी में टोयोटा की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

जनवरी में टोयोटा की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - February 1, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - February 1, 2025 / 02:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री जनवरी में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 29,371 इकाई हो गयी है।

पिछले वर्ष इसी माह में कंपनी ने 24,609 इकाइयां बेची थीं।

कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 26,178 इकाइयां बेचीं और 3,193 इकाइयों का निर्यात किया।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा कि उसके निरंतर विकास और सफलता के पीछे की मुख्य वजह यह है कि वह ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-पुरानी कार कारोबार) वरिंदर वाधवा ने कहा, ‘वर्ष 2025 में हमारा प्रयास भारत में कंपनी की स्थिति को और मजबूत करना है।’

भाषा योगेश अजय

अजय निहारिका

निहारिका