टीपी सोलर ने तीसरी तिमाही में 940 मेगावाट का सेल, 990 मेगावाट का मॉड्यूल उत्पादित किया

टीपी सोलर ने तीसरी तिमाही में 940 मेगावाट का सेल, 990 मेगावाट का मॉड्यूल उत्पादित किया

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 07:56 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 07:56 PM IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लि. की सौर विनिर्माण इकाई और पूर्ण अनुषंगी कंपनी टीपी सोलर लि. का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान सेल उत्पादन सालाना आधार पर करीब पांच गुना होकर 940 मेगावाट रहा।

पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में यह 196 मेगावाट था।

टाटा पावर ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में 990 मेगावाट के मॉड्यूल का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में उत्पादित 927 मेगावाट से लगभग सात प्रतिशत अधिक है।

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी, टाटा पावर की अनुषंगी है।

टीपी सोलर तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भारत की सबसे बड़ी अत्याधुनिक 4.3 गीगावाट सौर सेल और मॉड्यूल निर्माण सुविधा का संचालन करती है।

टाटा पावर की इस इकाई को 4,300 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है।

अप्रैल-दिसंबर 2025 के दौरान इस संयंत्र ने 2.8 गीगावाट सौर सेल और 2.9 गीगावाट सौर मॉड्यूल का उत्पादन किया।

भाषा योगेश रमण

रमण