TVS Motor signs pact with Bahwan : नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को कहा कि उसने इराक में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए बाहवान इंटरनेशनल समूह के साथ समझौता किया है।
इस समझौते के तहत बाहवान इंटरनेशनल समूह (बीआईजी) की सहायक अराता इंटरनेशनल एफजेसी इराक में टीवीएस की नई वितरक होगी।
इस साझेदारी के जरिए समूह ओमान और भारत के बीच सहयोग के दूसरे रास्ते भी तलाशेगा।
टीवीएस मोटर कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने एक बयान में कहा, ‘‘इराक हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, और हमारे साझा लोकाचार और मूल्यों के साथ ही अराता इंटरनेशनल एफजेडसी का व्यापक वितरण नेटवर्क, उन्हें आदर्श रणनीतिक साझेदार बनाता है।’’
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय