गुवाहाटी, 13 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने गुवाहाटी में टीवीएस क्रेडिट टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
राज्य सरकार ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी सेंटर के लिए इस साल फरवरी में आयोजित निवेश सम्मेलन ‘एडवांटेज असम 2.0’ के दौरान एक समझौता किया गया था। यह केंद्र असम सरकार के मजबूत डिजिटल परिवेश बनाने के लक्ष्य के अनुरूप है, जिससे युवाओं को डिजिटल युग की जरूरतों के हिसाब से कौशल प्रशिक्षण दिया जा सके।
शुक्रवार को उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह केंद्र असम ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में तकनीकी क्षमताओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय