उबर ने 3,088 करोड़ रुपये में जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचीं

उबर ने 3,088 करोड़ रुपये में जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचीं

  •  
  • Publish Date - August 3, 2022 / 10:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची दी है।

खुले बाजार में किए गए इस सौदे में उबर ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो में 61.2 करोड़ शेयरों को 3,088 करोड़ रुपये में बेचा है।

बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदे की जानकारी के अनुसार, उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी या 61,21,99,100 शेयर बेचे।

इन शेयरों की बिक्री 50.44 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर की गई। इस सौदे का मूल्य 3,087.93 करोड़ रुपये बैठता है।

फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कंपनी के क्रमशः 5,44,38,744 और 4,50,00,000 शेयर खरीदे।

भाषा जतिन अजय

अजय