इस स्कीम के तहत जमा करें दो सौ रुपए और पांए 72,000, जानें क्या है स्कीम

इस स्कीम के तआप लाभहत  ले सकते है। इसके लिए आपके पास  किसी बैंक में खाता या जनधन वाला खाता और आधार कार्ड होना चाहिए। अगर आपकी उम्र 30 साल है तो उसे इस योजना में 100 रूपए प्रति माह का निवेश करना होगा। यानी 1 साल में 1200 रूपये जमा कराने होंगे

  •  
  • Publish Date - August 8, 2022 / 11:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

 पेशन स्कीम: केंद्र सरकार विवाहित जोड़ों को 72,000 रुपये की वित्तीय राशि मदद के रूप में दे रही है। इसके लिए विवाहित जोड़ों को 200 रुपए प्रति महीने जमा करने होंगे। दरअसल हम आपको सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल पेंशन प्लान की स्कीम  के बारे में बता रहे है। जिसकी मदद से आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रुपए सालाना पाने के हकदार बन सकते है।

Read More:हिंदू परिवार पर हमला, दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर किया वायरल, लोगों के हंगामे के बाद जांच के आदेश जारी 

 

इस स्कीम के तआप लाभहत  ले सकते है। इसके लिए आपके पास  किसी बैंक में खाता या जनधन वाला खाता और आधार कार्ड होना चाहिए। अगर आपकी उम्र 30 साल है तो उसे इस योजना में 100 रूपए प्रति माह का निवेश करना होगा। यानी 1 साल में 1200 रूपये जमा कराने होंगे।इस तरह 60 साल की उम्र तक सरकार के पास आपके कुल 36 हजार रूपए जमा हो जायेंगे। इस आधार पर आपको हर महीने 3000 हजार रुपए पेंशन मिलती रहेगी और आपके बाद नॉमिनी पति या पत्नी को इस पेंशन का आधा 1500 रुपये हर महीने मिलता रहेगा  अगर पति और पत्नी दोनों इसका हिस्सा है, तो दोनों को इस तरह कुल मिलाकर हर महीने 6000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी। इसका मतलब आप अपनी पत्नी के साथ 72000 रुपए सालाना सरकार से पाने के हकदार हो जायेंगे।

Read More:Asia Cup 2022: इन 2 धुरंधरों की Team India में हुई वापसी, अपने दम पर भारत को जिताएंगे मैच!