सेवा भारत के साथ मिलकर महिला उद्यमियों का समर्थन करेगा यूएस ऐड

सेवा भारत के साथ मिलकर महिला उद्यमियों का समर्थन करेगा यूएस ऐड

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय विकास को लेकर काम करने वाली अमेरिकी एजेंसी (यूएस ऐड) को विश्व में महिला उद्यमिता को प्रात्साहित करने के लिए व्हाइट हाउस की मुहिम वीमेंस ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रॉस्पेरिटी (डब्ल्यू-जीडीपी) से वित्त पोषण प्राप्त होगा और यह एजेंसी देश में सेवा भारत के साथ मिलकर महिला उद्यमियों की मदद करेगी।

अमेरिकी दूतावास के एक बयान के अनुसार, डब्ल्यू-जीडीपी पहल वैश्विक स्तर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिये अमेरिकी सरकार का पहला पूर्ण-सरकारी प्रयास है।

बयान में कहा गया, ‘‘डब्ल्यू-जीडीपी कोष के माध्यम से, यूएसऐड स्वरोजगार प्राप्त महिला संघ (एसईडब्ल्यूए) भारत के साथ साझेदारी करेगा, जो अनौपचारिक अर्थव्यवस्था में महिला श्रमिकों को आर्थिक व सामाजिक समर्थन प्रदान करने वाली महिलाओं के नेतृत्व वाले संस्थानों का एक राष्ट्रीय महासंघ है।’’

भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, अमेरिकी सरकार मानती है कि महिलाएं किसी देश की अर्थव्यवस्था में अपरिहार्य योगदान देती हैं और उन बाधाओं से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो महिलाओं को ऐसा करने से रोकती हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने महिला उद्यमियों के लिये आर्थिक गतिविधियों में भाग लेना और सफल होना अधिक कठिन बना दिया है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर