वेदांता ने अपनी इकाई एचजेडएल में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,028 करोड़ रुपये में बेची

वेदांता ने अपनी इकाई एचजेडएल में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,028 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 01:30 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 01:30 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड ने अपनी इकाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में 1.6 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 3,028 करोड़ रुपये में बेचने की बुधवार को घोषणा की।

वेदांता अपने व्यवसायों के विभाजन की दिशा में सक्रिय रूप से आगे बढ़ रही है। हिस्सेदारी बिक्री के माध्यम से जुटाई गई धनराशि बही-खाते को बेहतर बनाने और वित्तीय लचीलेपन को बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे अलग होने वाली प्रत्येक इकाई अपनी स्वतंत्र विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में सक्षम होगी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘‘त्वरित ‘बुकबिल्ड’ प्रक्रिया के माध्यम से संस्थागत निवेशकों को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में 6.67 करोड़ शेयर बेचे हैं, जो जारी साधारण शेयर पूंजी का 1.6 प्रतिशत है।’’

इन शेयर की बिक्री से प्राप्त सकल आय करीब 3,028 करोड़ रुपये है।

इससे पहले, वेदांता लिमिटेड ने कहा था कि उसे इस वर्ष सितंबर के अंत तक अपने कारोबार का विभाजन पूरा होने की उम्मीद है।

वेदांता ने शेयर बाजार को अलग से दी जानकारी में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने 2025-26 के लिए सात रुपये प्रति शेयर के पहले अंतरिम लाभांश को मंजूरी दे दी है, जो लगभग 2,737 करोड़ रुपये है। अंतरिम लाभांश का भुगतान कानून के तहत निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका