Vi started 5G service : Jio, Airtel के बाद Vi शुरू की 5G सेवा, यूजर्स को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

Vi 5G Availability Locations : JIO और Airtel के बाद Vodafone Idea (Vi) ने भी भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 08:18 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 03:30 PM IST

Vi started 5G service / Image Credit : DealBee Deals X Handle

नई दिल्ली : Vi started 5G service : देश की टेलिकॉम कंपनियां लगातार अपने 5G नेटवर्क को स्ट्रांग बनाने में जुटी हुई है। इसी बीच JIO और Airtel के बाद Vodafone Idea (Vi) ने भी भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। भारत में तीसरे सबसे बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर होने के नाते, Vi ने 17 टेलीकॉम सर्कल्स में 5G कनेक्टिविटी की पेशकश शुरू की। Airtel और Jio के साथ 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग लेने के दो साल बाद यह रोलआउट शुरू हुआ, जिन दोनों ने अक्टूबर 2022 में अपनी सेवाएं शुरू की थीं। लेकिन वोडाफोन आइडिया की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि, उन्होंने अभी तक 5G को व्यावसायिक रूप से शुरू नहीं किया है।

वीआई प्रवक्ता ने एक बयान देते हुए कहा कि, “हमने MRO दिशानिर्देशों के अनुसार 5G सेवाओं को सफलतापूर्वक शुरू किया है। सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पूर्ण पैमाने पर लॉन्च हमारे रोडमैप का हिस्सा है, और हम उचित समय पर अधिक विवरण साझा करेंगे।”

यह भी पढ़ें : Deadline of Naxalism in India: अब नक्सलवाद का सफाया तय!.. अमित शाह ने बस्तर के पुलिस कप्तानों को दे दिया ये बड़ा आदेश, अब आखिरी लड़ाई होगी शुरू!

दो साल बाद आया Vi 5G

Vi started 5G service : : एक रिपोर्ट के अनुसार, Vi का 5G नेटवर्क 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करता है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स 5G कनेक्टिविटी का आनंद ले पाएंगे, हालांकि शुरुआती लॉन्च कुछ खास जगहों तक सीमित है।

यह भी पढ़ें : Rice Millers Meeting With CG GOVT. : सरकार ने मानी राइस मिलर्स एसोसिएशन की सभी लंबित मांगें, बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय 

यह भी पढ़ें : Viral Video: अश्लीलता की हदें पार… मंदिर परिसर में युवती ने किया अश्लील डांस, वीडियो देख भड़के श्रद्धालु 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp