विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 315-332 रुपये प्रति शेयर

विक्रम सोलर का आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 315-332 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 04:01 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) सौर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी विक्रम सोलर ने अपने आगामी 2,079 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 315 से 332 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त को बंद होगा।

आईपीओ 1,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों और 1.74 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।

कंपनी ने नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी वीएसएल ग्रीन पावर प्राइवेट लिमिटेड में निवेश हेतु करने की योजना बनाई है।

भाषा निहारिका अजय

अजय