अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाती है बाइक का पेट्रोल, तो इस ट्रिक से कर सकते हैं स्टार्ट

अगर बीच रास्ते में खत्म हो जाती है बाइक का पेट्रोल, तो इस ट्रिक से कर सकते हैं स्टार्ट! Ways to reach petrol pump with empty bike

  •  
  • Publish Date - October 20, 2022 / 04:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Ways to reach petrol pump with empty bike

नईदिल्ली। Ways to reach petrol pump  देश में कार से ज्यादा बाइक चलाने वालों की संख्या है। जानकारी के अनुसार हर माह बड़ी संख्या में बाइक और स्कूटर खरीदे जाते है। अक्सर लोग सफर करने के लिए सबसे ज्यादा बाइक में सफर करना पसंद करते है। शहरों से गांव तक आने के लिए बाइक सबसे सुकुन की सफर होती है। लेकिन क्या हो जब आपकी बाइक का पेट्रोल बीच में खत्म हो जाए। अक्सर ये समस्या अक्सर किसी ने किसी के साथ होता ही रहता है। कभी शहरों से गांव तक जाते जाते बीच में अचानक पेट्रोल खत्म हो जाता है और कई बार हम पेट्रोल भरवाना भी भूल जाते है। अगर ऐसा समस्या आपके साथ हमेशा होता है तो हम आपको ऐसा टिप्स बताएंगे जिससे आपकी समस्या दूर हो जाएगी।

Read More: टीना दत्ता और शालीन की लव स्टोरी का होगी The End? फूट-फूटकर रोईं टीना, जानिए कैसे आई दोनों के बीच दरार

1. चोक का यूज करके कर सकते है चालू

Ways to reach petrol pump  अक्सर बाइक चलाते है तो कई बाद बाइक चालू होने में दिक्कत होती है। जिससे हम चोक का इस्तेमाल करते है जिससे थोड़ा पेट्रोल रुक जाता है। ये ज्यादा पेट्रोल तो नहीं लेकिन आप इससे गाड़ी चालू कर सकते है। अगर आसपास पेट्रोल पंप है तो बाइक को चोक के माध्यम से स्टार्ट करके वहां तक पहुंच सकते है।

Read More: Diwali 2022 ways to get money: दिवाली पर आजमाएं धन प्राप्ति के 11 अचूक प्राचीन उपाय, सालभर होगी छप्पर फाड़ कमाई! 

2. साइड स्टैंड पर लगाएं

ये तो आप भी जानते है के पेट्रोल भरवाते है, तो थोड़ा बहुत पेट्रोल कौरनर पर रुक जाता है। ऐसे में आप बाइक को साइड स्टैंड करके इंजन तक पहुंचाने का काम कर सकते है बाइक स्टार्ट कर सकते है।

Read More: प्रधानमंत्री शनिवार को रोजगार मेले में 75 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से करेंगे संबोधित

3. फ्यूल टैंक में प्रेशर बनाएं

आप इस आखिरी ट्रिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए बाइक के फ्यूल टैंक को खोलकर उसमें फूंक मारकर बंद कर दें। इससे फ्यूल को इंजन तक जाने में आसानी होती है और बाइक स्टार्ट हो जाती है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक