हमने किसी भी ई-कॉमर्स मंच को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दी: इफको

हमने किसी भी ई-कॉमर्स मंच को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दी: इफको

  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 07:44 PM IST

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) सहकारी संस्था इफको ने बुधवार को ई-कॉमर्स मंच पर अपने उत्पादों की अनधिकृत बिक्री के खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की। इफको ने साफ कहा कि उसने किसी भी ऑनलाइन मार्केटप्लेस को अपने उत्पाद बेचने की अनुमति नहीं दी है।

इफको ने कहा कि इन अनधिकृत प्लेटफॉर्म के जरिए की गई खरीदारी, खरीदार के अपने जोखिम और दायित्व पर होगी।

सहकारी संस्था ने एक बयान में यह भी कहा कि ये प्लेटफॉर्म अनुचित दरें वसूल कर और बेकार उत्पाद बेचकर खरीदारों को गुमराह कर रहे हैं। ‘‘इफको एफसीओ लाइसेंस या आवश्यक ‘ओ’ फॉर्म के बिना अनधिकृत बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करेगा।’’

पांच दशकों से अधिक समय से किसानों की सेवा कर रही इस सहकारी संस्था ने स्पष्ट किया कि केवल उसके अधिकृत खुदरा विक्रेता ही अनुमोदित चैनलों के माध्यम से इफको उत्पाद बेच सकते हैं।

नैनो-उर्वरकों सहित सभी उत्पादों की आधिकारिक कीमतें कंपनी की वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इफको डॉट इन’ पर उपलब्ध हैं।

इफको ने फर्जी फ्रेंचाइजी ऑफर या उसके नाम पर पैसे ऐंठने जैसी धोखाधड़ी गतिविधियों के खिलाफ भी आगाह किया है। सहकारी संस्था ने खरीदारों को सलाह दी है कि वे उत्पाद की प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए उसके अधिकृत स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी की पुष्टि करें।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण